मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में जीविका से जुड़े करीब 50 हजार समूह एक्टिव हैं। हर एक समूह में करीब 10 से 12 जीविका दीदियां जुड़ी हुई हैं। जिले में करीब 5.50 लाख जीविका दीदियां जुड़कर सक्रिय होकर कार्य कर रही हैं। सरकार हर परिवार की एक महिला को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है। इसके तहत हर महिला को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार रुपये की राशि मिलेगी। जीविका के डीपीएम वसीम अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मुख्यालय की और से एमआईएस के माध्यम से करीब चार लाख जीविका दीदियों के नाम उपलब्ध कराए गये हैं। ये सभी जीविका दीदियां जिले के सभी 21 प्रखंडों के पंचायतों की रहने वाली हैं। डीपीएम ने बताया कि बुधवार तक करीब 3.10 लाख जीविका से जुड़ी दीदियों के नाम की इंट...