बांका, सितम्बर 27 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार राज्य की महिलाओं के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की प्रत्येक पात्र महिला को रोजगार प्रारंभ करने हेतु प्रथम किस्त के रूप में Rs.10,000 की राशि प्रदान की गई। इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "बिहार की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रही हैं। यह योजना उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी और परिवार से लेकर समाज तक की आर्थिक प्रगति में उनकी भूमिका को सशक्त बनाएगी।" मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्रामीण और शहरी परिवार से एक महिला को स्वर...