भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ पटना में खुद सीएम नीतीश कुमार ने किया, इधर भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। उनके साथ कई स्वयं सेवक समूह की महिलाएं भी मौजूद थी। जोकि शुभारंभ कार्यक्रम को लाइव समीक्षा भवन से देख रही थी। जिलाधिकारी ने सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अपील की है कि वे अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस योजना से जोड़ें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...