मुंगेर, सितम्बर 8 -- बिहार सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का प्रदेश स्तर पर रविवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुंगेर संग्रहालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल धनराज ने की। इसमें 300 से अधिक जीविका दीदीयां शामिल हुईं। योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को प्रथम किस्त में 10,000 रुपये और छह माह बाद समीक्षा उपरांत अधिकतम 2 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक और जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार उपस्थित रहे। मौके पर, जिलाधिकारी ने बताया कि, योजना की शुरुआत के साथ ही महिला संवाद कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। संवाद रथ के माध...