मधेपुरा, सितम्बर 8 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। शुभारंभ कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया, नगर क्षेत्र की महिलाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल का उद्घाटन और 250 जागरूकता वाहनों के माध्यम से राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत की गयी। इस क्रम में डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम व अन्य पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम के दौरान जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताया गया कि जिले में कुल 6 जागरूकता वाहनों के माध्यम से 7 सि...