पूर्णिया, सितम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की कम से कम एक महिला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और उसे उसकी पसंद का रोजगार आरंभ करने में सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रथम किस्त के रूप में Rs.10 हजार की राशि दी जाएगी, जिससे वह अपने छोटे व्यवसाय, उद्यम या अन्य रोजगार संबंधी कार्य प्रारंभ कर सके। इस योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के माध्यम से किया जा रहा है। वहीं शहरी क्षेत्रों में नगर विकास एवं आवास विभाग सहयोग क...