पूर्णिया, अक्टूबर 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत 25 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार प्रति लाभुक की दर से Rs.2500 करोड़ की राशि का अन्तरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आर्ट गैलरी पूर्णिया में आयोजित किया गया। इस योजना अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को रोजगार शुरु करने के लिये आर्थिक सहायता दिये जाने की योजना है। हर समुदाय व हर वर्ग के परिवारों की महिलायें इसका लाभ ले सकती हैं। पूर्णिया जिला अन्तर्गत अभी तक कुल 3 लाख 75 हजार से अधिक परिवारों को प्रति लाभुक 10000 रुपए की दर से 3 अरब 75 करोड़ रुपए राशि का अंतरण किया गया। अगली कड़ी में शेष परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। अपनी पसंद का रोजगार शुरु करने के लिये प्रारंभिक राशि Rs.10 हजार दी जा रही है। बाद में आकलन कर ...