भागलपुर, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत जिले की 40 हजार महिला लाभुकों के खाते में प्रति परिवार 10 हजार की राशि हस्तांतरित की गई। इस प्रकार जिले की 4 लाख 80 हजार ग्रामीण महिलाओं तथा 10 हजार शहरी क्षेत्र की महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये प्रति परिवार की दर से राशि दी जा चुकी है। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 10 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 1000 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा रिमोट कण्ट्रोल के माध्यम से डीबीटी मोड में किया गया। पटना स्थित मुख्य कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा मंत्रीगण ...