भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां कि इस योजना के बारे में जानकारी लेने और इसका लाभ उठाने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में समझने के लिए पहुंच सकेंगी। इसके अलावा नगर निगम ने क्षेत्र के 51 वार्डों में कुल 22 कैंप बनाने का निर्णय लिया है। जहां इस योजना का लाभ प्राप्त करने की इच्छुक महिलाएं या महिला समूह पहुंच कर स्वयं सहायता समूह से जुड़ने से लेकर इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पहुंच सकती हैं। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बताया कि भागलपुर नगर निगम अपने क्षेत्र में इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा है। कई लाउडस्पीकर युक्त टोटो गाड़ियों में बैनर लगाकर इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी ...