मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला योजना के लिए शहरी क्षेत्र में पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है। इसके माध्यम से महिलाएं अब ऑनलाइन आवेदन करेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी ऑफलाइन ही आवेदन लिया जाएगा। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रपत्र प्राप्ति का मुख्यमंत्री ने रविवार को पटना में शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष से जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ीं। महिलाओं के सर्वांगीण विकास, उन्हें शिक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इसकी पहल की गई है। जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि इस योजना से महिलाएं रोजगारपरक बनेंगी तथा आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त होंगी। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी दीद...