बहराइच, जून 12 -- बहराइच । वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत जनसामान्य को आच्छादित करने के उद्देश्य से विभागीय पोर्टल पर 16 जून से 30 जून तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण भी विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है। योजना के सम्बन्ध में सहायक निदेशक मत्स्य से भी किसी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...