अंबेडकर नगर, जून 14 -- अम्बेडकरनगर। सहायक निदेशक मत्स्य ने मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने के लिए मत्स्य पालकों का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत ग्रामसभा के पट्टे पर आवंटित तालाब, जिनका सुधार मनरेगा कनवर्जेंस अथवा पट्टाधारक द्वारा स्वयं या अन्य विभागों के माध्यम से किया गया हो। ऐसे तालाबों में प्रथम वर्ष निवेश तथा मत्स्य बीज पूरक आहार, जलापूर्ति संसाधन, दवाएं, जाल व अन्य सामग्री के क्रय पर परियोजना लागत का 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध जाएगा। परियोजना लागत चार लाख रुपए प्रति हेक्टेयर होगी। इसमें 60 प्रतिशत धनराशि लाभार्थी को स्वयं लगानी पड़ेगी। एक आवेदक को अधिकतम दो हेक्टेयर जलक्षेत्र तक लाभ अनुमन्य है। अभ्यर्थी योजना का लाभ पाने के लिए 30 जून तक विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...