पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल 16 जून से खोला जा रहा है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जून तय की गई है। अगर योजना में शासन स्तर से कोई संशोधन होता है, तो संशोधन प्रावधान लागू होंगे। योजना में पूर्व वर्षों के रद्द एवं प्रतीक्षारत आवेदक पुनः आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा योजना के सम्बन्ध में मत्स्य पालक विकास अभिकरण पीलीभीत मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य विकासभवन में जानकारी कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...