मुजफ्फरपुर, जुलाई 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फुटपाथ, चौक-चौराहे और हाट-बाजार में मछली की दुकान लगाने वाले मछुआरों को मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण योजना से किट मिलेगी। जिला मत्स्य पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि योजना के तहत वर्ष 2025-26 में जिले के 672 मछुआरों को लाभान्वित करने का लक्ष्य मिला है। योजना के लिए 15 अगस्त तक आवेदन लिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुफ्त किट में छाता, आइस बॉक्स व मछली कटिंग के लिए दस्ताना समेत अन्य सामग्री दी जाती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मछुआरों के लिए अलग-अलग योजना है। ग्रामीण क्षेत्र के मछुआरों को 19 हजार और शहरी क्षेत्र के मछुआरों को 25 हजार की किट दी जाएगी। मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि योजना के बारे में विशेष जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट या कार्यालय में आकर ली जा सक...