बोकारो, मई 28 -- झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिससे न केवल योजना की साख को झटका लगा है, बल्कि प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल उठे हैं। बोकारो जिला प्रशासन और बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया के बीडीओ महादेव कुमार महतो के निर्देश पर गोमिया थाना में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दो आरोपियों युसुफ व सुफानी खातून के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 13 फर्जी नाम, एक ही बैंक खाता में गया है पैसा : जानकारी के अनुसार आरोपी युसुफ ने 13 फर्जी नामों से ऑनलाइन आवेदन किए, जिनमें सभी का पैसा इंडसइंड बैंक के एक ही खाते (संख्या 100253387047) में ट्रांसफर हुआ। वहीं सुफानी खातून ने भी 7 फर्जी आवेदनों के जरिए योजना का लाभ उठाने की कोशिश की, जिसका पैसा एक ही अन्य खा...