रांची, जून 5 -- Maiyan Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अप्रैल महीने की राशि महिलाओं के खातों में भेज दी है। इस योजना के अंतर्गत रांची जिले में अप्रैल माह की 2500 रुपये की सम्मान राशि 3 लाख 40 हजार 63 लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। पहले चरण में आधार बेस्ड भुगतान के जरिए कुल 85 करोड़ 1 लाख 57 हजार 500 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है। जिला प्रशासन के अनुसार, विभिन्न प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में लाभुकों की संख्या इस प्रकार है: कांके (28,432), सदर शहरी क्षेत्र (25,634), माण्डर (19,941), सिल्ली (17,745), चान्हो (16,525), ओरमांझी (16,560), हेहल शहरी क्षेत्र (16,376), तमाड़ (15,387), रातू (15,002), बुढ़मू (14,812), नामकुम (14,436...