देवघर, अप्रैल 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों का शत प्रतिशत ई-केवाइसी कराने एवं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शत प्रतिशत लाभुकों का आधार लिंक और बैंक के माध्यम से आधार सीडिंग करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी ने जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित लाभुकों (पीला कार्ड एवं गुलाबी कार्ड) का शत-प्रतिशत ई-केवाइसी सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। मौके पर डीसी ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शत प्रतिशत लाभुकों का आधार लिंक सुनिश्चित करने का निर्देश सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने प्रखंडवार वैसे लाभुकों को चिन्हित करने का निर्देश द...