धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन करने का डीसी आदित्य रंजन ने आदेश दिया है। सोमवार को सामाजिक सुरक्षा विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में यह बात कही गई। समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा की ओर से बताया गया कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं में जून माह तक आवंटन उपलब्ध होने के कारण जून माह तक का भुगतान किया गया है, जबकि सर्वजन पेंशन योजना में अगस्त माह तक का भुगतान कर दिया गया है। मंईयां योजना में 3,53,000 महिलाओं को जुलाई तक का भुगतान किया गया है। डीसी ने सभी बीडीओ को जल्द मंईयां के लाभुकों का सत्यापन करने का निर्देश दिया ताकि योग्य लाभुकों को भुगतान किया जा सके और अयोग्य का नाम पोर्टल से हटाया जा सके। इसके अलावा कहा कि वैसे लाभुक जिनका किसी त्रुटि के कारण पेंशन भ...