बोकारो, दिसम्बर 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की प्रगति व भुगतान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य लाभुकों को दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि के अपडेट भुगतान की विस्तृत जानकारी ली। उपायुक्त ने विशेष रूप से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि नवंबर माह की सम्मान राशि का भुगतान अविलंब सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी पात्र लाभुक को भुगतान में विलंब नहीं हो। लाभुकों को समय पर राशि मिलना अनिवार्य है। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष ने बाताया कि एक दिन पूर्व ही आवंटन प्राप्त हुआ है। भुगतान को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बैठक के दौरान जिला बा...