पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूर्णिया द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजनांतर्गत संचालित स्वावलंबन कार्यक्रम के तहत कुल 6 सुयोग्य लाभुकों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने सभी चयनित लाभार्थियों को कुल 60,000 रुपये के चेक सौंपे, जिससे वे अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। इन लाभुकों को पूर्व में प्रशिक्षण भी दिया गया था, जिसमें आउटरीच वर्कर फागु कुमार विश्वास तथा भिक्षुक पुनर्वास गृह के क्षेत्र समन्वयक अफसाना, जारा प्रवीण और कुन्दन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षण के दौरान लाभुकों को उनके चुने गए व्यवसाय-जैसे अंडा ठेला, सब्जी दुकान, चाय-नाश्ता दुकान, फल-फूल ठेला आदि-से संबंधित सभी आवश्यक जानकार...