सासाराम, जुलाई 5 -- काराकाट, हिटी। आज शनिवार को रोहतास जिला के नगर पंचायत काराकाट अंतर्गत गोडारी से मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत स्कूली बच्चियों को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना किया गया। प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय गोडारी के छात्राओं को बिहार दर्शन योजना के तहत वर्ग दसवीं से 18 बच्चियों को, वर्ग 12वीं से 13 बच्चियों को परिभ्रमण के लिए बस से बोध गया व राजगीर भेजा गया है। दल को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राधिका कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...