पटना, अगस्त 25 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों को जीवनदान देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत एक अप्रैल 2021 से 14 अगस्त 2025 तक 2317 बच्चों की हृदय की निशुल्क सफल सर्जरी कराई गई है। इनमें 1484 ओपन हार्ट, 821 डिवाइस क्लोजर और 12 स्टेंटिंग की प्रक्रियाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना ने हजारों परिवारों को नई उम्मीद और बच्चों को नई जिंदगी दी है। इसी कड़ी में 21 अगस्त को राज्य के विभिन्न जिलों से चिह्नित 21 बाल हृदय रोगियों को सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया है। बच्चे और उनके अभिभावकों को उसी दिन दोपहर दो बजे तक 102 एम्बुलेंस से पटना एयरपोर्ट लाय...