जमुई, अगस्त 7 -- झाझा । नगर संवाददाता मुख्यमंत्री बालिका प्रतिरक्षण योजना के तहत एचपीवी वैक्सीनेशन कार्य में कमी पर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है। उक्त बालिका प्रतिरक्षण योजना द्वारा चलाई जा रही वैक्सीनेशन कार्य में एकाएक कमी आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता की जानकारी साझा करते हुए रेफरल अस्पताल झाझा के प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि अब-तक झाझा प्रखंड के कुल 11 विद्यालयों में यह वैक्सीनेशन कार्य कराया जा चुका है।बहरहाल इसकी जानकारी जिला शिक्षा विभाग को दो महीने पहले से है। बावजूद इसके शिक्षा विभाग की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से वैक्सीनेशन का कार्य काफी धीमी रफ्तार में चल रहा है। प्रबंधक ने बताया कि वैक्सीनेशन का उद्देश्य 9 से 14 वर्ष तक की बच्चियों को टीकाकरण करवा कर कैंसर जैसी घातक बीमारी के संक्रमण से...