जहानाबाद, जनवरी 28 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हुलासगंज में मंगलवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 55 छात्राओं को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन का दूसरा डोज सुरक्षित रूप से लगाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव प्रदान करना एवं उनके स्वस्थ भविष्य की नींव रखना है। स्वास्थ्य विभाग की प्रशिक्षित टीम द्वारा पूरी सावधानी एवं चिकित्सकीय मानकों के अनुरूप टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान छात्राओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई तथा उन्हें वैक्सीन से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। विद्यालय प्रशासन एवं स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। स्थानीय अभिभ...