नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को इस मामले पर कहा कि इस जो भी फैसला होगा पार्टी हाईकमान तय करेगा, और फिलहाल अभी उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बात मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ लंबी बैठक के एक दिन बाद कही। खरगे ने यहां अपने घर के बाहर मीडिया से कहा कि जो भी हुआ है, उसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना। इसलिए आपका (मीडिया) यहां खड़ा होना आपके समय की बर्बादी है और मुझे भी बुरा लग रहा है। जो भी होगा, हाईकमान करेगा। आपको इसके बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के पांच साल का आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद, राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच, सत्ताधारी पार्टी के अंदर सत्त...