पटना, सितम्बर 9 -- मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को नीतीश कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत चुनिंदा सरकारी कर्मियों को आईआईएम बोधगया में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान चयनित विद्यार्थियों को 80 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक मानदेय भी मिलेगा। बताया जा जा रहा है कि लोक नीति के निर्माण एवं क्रियान्वयन में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से यह योजना लाई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री फैलोशिप योजना समेत कुल 26 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। सीएम फैलोशिप योजना के तहत बिहार सरकार के कार्यालयों में 121 सरकारी कर्मी लाभान्वित होंगे। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), बोधगया में ट्रेनिंग के बाद फेलोशिप पूरा होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव ...