पटना, जनवरी 13 -- बिहार मूल के प्रतिभाशाली युवा विषय-विशेषज्ञों को राज्य सरकार की नीति निर्धारण और कार्यान्वयन प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी ने आईआईएम बोधगया के सहयोग से मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना शुरू की है। इसके तहत 121 बिहारी युवा प्रोफेशनल्स को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर चुना जाएगा। इनको दो साल तक प्रतिमाह 80 हजार से 1.50 लाख रुपये तक का निश्चित मासिक मानदेय मिलेगा। यह फेलोज सरकारी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे, जिससे बिहार के विकास को नई ऊर्जा और गति प्राप्त होगी। मंगलवार को आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता सिंह सहाय और बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के प्रशासनिक पदाधिकारी राशीद कलीम अंसारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चुने ग...