हल्द्वानी, अप्रैल 17 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत गुरुवार को स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालिकाओं के लिए ट्रायल हुए। इसमें हल्द्वानी ब्लॉक की 77 बालिकाओं (14-23 वर्ष) ने हिस्सा लिया, जबकि बालकों के ट्रायल शनिवार को होंगे। 14-17 वर्ष आयु वर्ग में 65 बालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें एथलेटिक्स में 15 और कबड्डी में 7 पंजीकरण हुए। ताइक्वांडो, जूडो और बैडमिंटन में 6-6, फुटबॉल में 5, वॉलीबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस और बॉक्सिंग में 4-4, बास्केटबॉल और कराटे में 2-2 बालिकाएं शामिल हुईं। 17-19 वर्ष में 19 और 19-21 वर्ष में 13 बालिकाओं ने हिस्सा लिया, लेकिन 21-23 वर्ष में कोई पंजीकरण नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...