शामली, मई 3 -- मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत जिले की पांच ग्राम पंचायतों का चयन हुआ है। उक्त ग्राम पंचायतों को विकास एवं आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार से एक करोड़ 10 लाख रुपये की अतिरिक्त ग्रांट जारी की जायेगी। पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर एवं सुदृढ़ बनाने एवं स्मार्ट ग्राम पंचायत बनाने के लिए सरकार द्वारा यह पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई है। हर साल ग्राम पंचायतों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते है। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर पंचायतों द्वारा स्वमूल्यांकन किया जाता है। इसके स्थलीय सिमित इसका भौतिक सत्यापन कर जनपद स्तर पर गठित समिति को रिपोर्ट प्रेषित करती है। जनपद समिति सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों की सूची पुरस्कार के लिए राज्य परफारमेन्स एसेसमेंट समिति (एसपीएएसी) को प्रेषित करती है। इन सब प्रक्रियाओं से गुज...