पटना, जुलाई 1 -- नीतीश सरकार चुनावी साल में बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए एक नई योजना लेकर आई है। इसका नाम मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना है। इसके तहत इंटर (12वीं), आईटीआई और ग्रेजुएशन पास छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप करने के लिए सरकार की ओर से हर महीने 4 से 6 हजार रुपये तक की राशि दी जाएगी। अगर कोई युवा अपने जिले या राज्य से बाहर रहकर इंटर्नशिप करेंगे, तो उन्हें रहने-खाने का खर्च भी अलग से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस योजना को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया, जिसे कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। इस योजना के तहत छा...