देवरिया, सितम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। विकास खंड बैतालपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लम्पी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक विकास खंड के 5400 गोवंशीय पशुओं को लम्पी का टीका लगाया जा चुका है। अभियान के दौरान ही पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नंद बाबा दुग्ध मिशन अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना में जनपद का लक्ष्य 24 है। जिसमें चयनित गौपालकों को प्रति पशु 10 से 15 हजार प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत साहिवाल, गिर, थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातीरी नस्ल की गायों का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन उच्च स्तर पर होने पर प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। एक गौपालक को केवल 2 गाय के लिए प्रोत्साहन का लाभ अनुमन्य होगा। पुरुस्कार गायों के प्रथम,...