बुलंदशहर, फरवरी 16 -- सिकंदराबाद। मुख्यमंत्री पोर्टल पर क्षेत्र के गांव गाजीपुर निवासी युवक के नाम से नायब तहसीलदार पर दो लाख की घूस लेने का आरोप लगा फर्जी शिकायत करना दो युवकों को भारी पड़ गया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।गांव गाजीपुर निवासी प्रमोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गाजियाबाद निवासी ओमकार व गांव भराना निवासी हरेंद्र ने साजिश के तहत उनके जाली हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री पोर्टल पर घूस लेने झूठी शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि नायब तहसीलदार ने उनसे 2 लाख की घूस ली है। जिसके बारे में उन्हेंं तब जानकारी हुई जब नायब तहसीलदार ने उन्हें अपने कार्यालय बुलाया और शिकायत के विषय में पूछा। जिसपर उन्होंने नायब तहसीलदार को बताया कि उन्होंने इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं...