बरेली, दिसम्बर 8 -- शेरगढ़। थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर ईंट भट्ठों के लिए मिट्टी भंडारण को लेकर दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रालियों को रात में चलवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि दिनभर सड़क पर धूल का अंबार बना रहता है। जिससे राहगीरों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। इससे हादसा होने तक का खतरा बना रहता है। ट्रैक्टर चालकों से अगर शिकायत करो तो वह लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने रात में खनन की ट्रैक्टर ट्राली चलाने व दिन में सड़क पर पानी का छिड़काव कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...