अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद रही। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस ने संदिग्धों से लेकर हर गतिविधि पर नजर रखी। वहीं, सभा स्थल में अंदर जाने को लेकर भाजपा नेताओं से पुलिस से नोकझोंक भी होती रही। मुख्यमंत्री से आने से पहले सुबह से ही पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात हो गए। नुमाइश मैदान के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोका जा रहा था। जिनके पास आई-कार्ड था, केवल उन्हीं को मंच के आसपास जाने की अनुमति दी गई। इस दौरान कई नेताओं की जमकर नोकझोंक भी हुई। अभिसूचना इकाई के अलावा सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात रहे। ▪️कार्यक्रम स्थल, मंच व हैलीपेड के आस-पास ड्रोन कैमरों से संदिग्धों की निगरानी रखी गई। इस दौरान एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, एसपी देहात अमृत ज...