मधुबनी, अगस्त 10 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बढ़ाई गई पेंशन राशि का दूसरी बार भुगतान रविवार को पेंशन भोगियों को देंगे। दूसरी बार नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाएंगे। इसमें सभी छह प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशनभोगी शामिल हैं। इस अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगर निगम,नगर निकाय, नगर परिषद तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इससे पहले 11 जुलाई को पहली बार बढ़ी हुई पेंशन की राशि का भी हस्तांतरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। पेंशन की राशि को माह जून 2025 से 400 प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 प्रति माह किया गया है। डीएम आनंद शर्मा ने बताया कि मधुबनी जिले में कुल 5549 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें समाहरणालय सभागार सहित 21 प्रखंड मुख्याल...