मधुबनी, सितम्बर 10 -- मधुबनी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बढ़ाई गई पेंशन राशि का तीसरा किश्त बुधवार को पेंशन भोगियों को देंगे। पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाएंगे। इसमें सभी छह प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशनभोगी शामिल हैं। इस अवसर पर जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पहली बार 11 जुलाई को बढ़ी हुई पेंशन की राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...