नई दिल्ली, मार्च 19 -- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंगलवार को दिल्ली रवाना होने के साथ ही सियासी हलकों में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं बढ़ गईं। संभावना है कि मुख्यमंत्री, दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ संभावित मंत्रियों के नाम को लेकर विचार-विमर्श कर सकते हैं। मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को अपने परिवार के साथ दिल्ली गए। फिलहाल उनका गुरुवार को देहरादून वापसी का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि अपने दिल्ली दौरे के दौरान वे कैबिनेट विस्तार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व पार्टी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। उधर, संसद सत्र चलने के कारण उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट पहले से ही दिल्ली में हैं।धामी कैबिनेट में पांच पद खाली दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र के द...