चम्पावत, सितम्बर 21 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद में संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, ताकि आमजन को इन योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ समय पर मिल सके। खटीमा कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रशासन की कार्य प्रणाली में सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण की परिपाटी को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता से जुड़ी प्रत्येक समस्या का त्वरित एवं पारदर्शी समाधान सुनिश्चित होना चाहिए। आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में हुए नुकसान का समयबद्ध आंकलन किया जाए और प्रभावित ...