देहरादून, अप्रैल 15 -- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक हो सकती है। सूत्रों की बात मानें तो महिला नीति, वेडिंग डेस्टिनेशन, कृषि सहित अन्य मुद्दों पर सरकार कुछ फैसला ले सकती है। मंगलवार शाम को आयोजित होने वाली कैबिनेट में अगर महिला नीति पर विचार-विर्मश होगा तो उत्तराखंड में महिलाओं के मोबाइल कानूनी क्लिनिक की सुविधा शुरू करने को ग्रीन सिग्नल मिल सकता है। इसमें उत्तराखंड के पर्वतीय और दूरस्थ इलाकों में रहने वाली महिलाओं को कानून सहायता और शिक्षा प्रदान पर धामी सरकार विशेषतौर से फोकस कर सकती है। महिला नीति के तहत, महिलओं को संपत्ति का अधिकार, उत्तराधिकार और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों में कानूनी सहायता उपलब्ध कराने पर विचार हो सकता है। उत्तराखंड राज्य महिला नीति में उच्च शिक्षा में बालिकाओं की भ...