मेरठ, जून 10 -- बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक जिले के मेधावियों को 12 जून को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। मेरठ से तीन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी दर्ज की है, जिसमें यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में एएस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ से वैष्णवी सिंघल, सीबीएसई बोर्ड में इंटरमीडिएट में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल से करन पिलानिया और ट्रांसलेम एकेडमी मवाना से सानिध्य कुमार हैं। छात्रों के साथ एक अभिभावक की अनुमति होगी और 11 बजे लखनऊ लोक भवन में समारोह में सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले 166 मेधावी हैं और मेरठ से तीन को चयनित किया गया है। मेधावी के पास फोटोयुक्त पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य होगा। मेधावी यूनिफार्म में रहेंगे। इसके लिए 11 जून ...