रांची, जुलाई 11 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद दिल्ली रवाना हो गए। सीएम सोरेन अपने पिता झामुमो के संस्थापक संरक्षक व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के इलाज और देखभाल के सिलसिले में दिल्ली गए हैं। उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन 19 जून से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें हल्का ब्रेन स्ट्रोक आया था और किडनी की परेशानी से भी जूझ रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उनका गहन इलाज जारी है। मुख्यमंत्री भी 24 जून से 9 जुलाई तक उनकी देखभाल के लिए दिल्ली में ही प्रवास पर थे और 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद और 11 जुलाई को कैबिनेट की बैठक को लेकर नौ जुलाई की रात रांची आए। मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन और सोरेन परिवार के अन्य सदस्य लगातार दिल्ली में मौजूद हैं। सीए...