कोडरमा, नवम्बर 8 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के तहत डोमचांच प्रखंड के लाभुकों के बीच गायों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख सत्यनारायण यादव ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने लाभुकों से आग्रह किया कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाते हुए वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन करें, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। उन्होंने बताया कि सरकार लाभुक आधारित योजनाओं को और अधिक प्रभावी एवं लाभप्रद बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सत्यनारायण यादव ने पशुपालकों को रांची में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे आधुनिक प...