जामताड़ा, मई 19 -- जामताड़ा। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत रविवार को जिला पशुपालन कार्यालय परिसर में 16 लाभुको के बीच कुल 16 यूनिट पशुधन का वितरण किया गया। इस दौरान प्रत्येक लाभुक को चार बकरी और एक बकरा दी गई। मौके पर पशु चिकित्सक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 75% अनुदान पर सभी लाभुकों को चार बकरी और एक बकरा दिया जा रहा है। यही नहीं सभी बकरी का टीकाकरण किया जा रहा है और देशी नस्ल की बकरी दी जा रही है, ताकि इसका पालन कर लाभुक कारोबार कर आत्मनिर्भर बन सके। मौके पर बकरियो में होने वाली बीमारी के बारे में भी लाभुकों को बताया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर आम सभा में चयनित लोगों के बीच पशुधन का वितरण किया गया है। मौके पर काफी संख्या में लाभुक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...