गिरडीह, नवम्बर 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। उपायुक्त रामनिवास यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना वर्ष 2025-26 लाभुक के चयन से संबंधित बैठक की। बैठक में उन्होंने गिरिडीह जिला अंतर्गत सभी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि के द्वारा सर्वसम्मति से चालू वित्तीय वर्ष के अंतर्गत प्रखंडों से चयनित लाभुकों को गाय पालन, बकरी पालन, सूकर पालन, मुर्गी पालन (ब्रायलर एवं लेयर), बत्तख पालन तथा जोड़ा बैल वितरण के तहत अनुदानित दर पर पशुधन उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान बकरा विकास योजना के 832, सुकर विकास योजना 210, बैनयार्ड एवं लेयर योजना 217, ब्रायलर कुक्कुट विकास 388, बत्तख पालन योजना 1783 योजनाओं की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा गव्य विकास योजना के तहत दो गाय की योजना 166, पांच गाय 161, दस गाय 29, हस्तचालित चैककटर 3...