रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- गूलरभोज, संवाददाता। गुरुवार को दुग्ध संघ ऊधमसिंह नगर के डायरेक्टर चंद्रशेखर द्विवेदी ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक चक्कीमोड़ शाखा प्रबंधक अरुण चौहान को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री राज्य पशुधन योजना के तहत ऋण देने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की। प्रदेश में स्वरोजगार और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने कई लाभकारी योजनाएं शुरू की हैं। मुख्यमंत्री राज्य पशुधन योजना के तहत महिला पशुपालकों को 75 प्रतिशत और अन्य लाभार्थियों को 50 प्रतिशत छूट पर दुधारू पशु खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। द्विवेदी ने बताया कि बैंक द्वारा इस ऋण के लिए खेती की भूमि के कागज मांगे जा रहे हैं, जबकि योजना में इसकी कोई अनिवार्यता नहीं है। यह ऋण केवल पशु पर आधारित है। इस वजह से कई पशुपालक योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इस पर बैंक प्रबंध...