रामगढ़, जुलाई 14 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सीरु पंचायत भवन परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सुकर व बकरी वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य रूप से प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश व पशुपालन पदाधिकारी डॉ शशि सिन्हा उपस्थित थे। इस दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने एवं पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने लाभुकों से आग्रह किया कि वे दिए गए पशुओं की उचित देखभाल करें, ताकि इसका पूर्ण लाभ मिल सके। पशुपालन पदाधिकारी डॉ. शशि सिन्हा ने पशुओं की देखरेख, टीकाकरण और पोषण से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर प्रशिक्षण एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। स...