लखीसराय, अगस्त 19 -- कजरा। सरकार की ओर से किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से पशु खरीदने से लेकर पशु आवास बनाने हेतु सब्सिडी दी जाती है। किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार पशु शेड निर्माण और गो पालन हेतु 75 और 90 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध कराने जा रही है। यह सब्सिडी किसानों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...