गुमला, मई 21 -- सिसई । मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर सिसई में मंगलवार को चयनित लाभुकों के बीच 10 बकरियां और चार सूअर का वितरण किया गया। मौके पर लाभुकों को बाल्टी,परात और आवश्यक दवाइयां भी दी गईं। बीडीओ रमेश कुमार यादव ने बताया कि योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान पर देशी नस्ल की बकरियां दी जा रही हैं। जिनका टीकाकरण भी कराया गया है। उन्होंने लाभुकों को पशुओं की देखभाल और बीमारियों की जानकारी दी। मौके पर कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य विजय लक्ष्मी कुमारी,सीओ नितेश रोशन खलखो, बीपीएम रिजवान खान,पशुपालन पदाधिकारी डॉ.अभिनव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...