हजारीबाग, जुलाई 26 -- केरेडारी प्रतिनिधि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत जिला पशुपालन कार्यालय में 47 पशुपालकों के बीच बकरा बकरी का वितरण शनिवार को किया गया। वितरण कार्यक्रम केरेडारी उप प्रमुख अमेरिका महतो जिला प्रतिनिधि महेश कुमार सिंह, डॉ उज्ज्वल कुमार व दुग्ध मित्रा बेबी कुमारी के उपस्थिति में किया गया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए केरेडारी उप प्रमुख अमेरिका महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पचड़ा जोरदाग, केरेडारी, सलगा, कोदवे, पांडेपुर के 47 लाभुकों पशुपालकों के बीच चार बकरी व एक बकरा का वितरण किया गया। प्रत्येक लाभुक को चार बकरी व एक बकरा दिया गया। इस योजना का उद्देश्य है कि पशुपालन कर लाभुक अपनी आय में वृद्धि करे और उनका जीविकोपार्जन हो सके। मौके पर उपस्थित लाभुकों में किरन देवी अनीता देवी मोहन महतो गायत्री देवी फगुनी दे...