मेरठ, जून 25 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी किए जाने को लेकर कंकरखेड़ा निवासी युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही की है। 16 जून को कंकरखेड़ा में दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था। वीडियो कंकरखेड़ा थाने की चौकी प्रभारी गौरव तिवारी को मिल गई। मामले की जांच दारोगा ने की तो वीडियो सही पाया गया। प्रसारित वीडियो में एक व्यक्ति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दे रहा है। दारोगा ने अपशब्द कहने वाले व्यक्ति के नाम पते की जानकारी की तो उसकी पहचान अंकित मलिक पुत्र देवेंद्र मलिक निवासी नंगलाताशी कंकरखेड़ा के रूप में हुई। दरोगा गौरव तिवारी ने अपनी ओर से कंकरखेड़ा थाने में केस दर्ज करा...